www.somveerbareilly.co.in


Somveer Bareilly Somveer Bareilly 

निराशा, एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है

. अधिकांश लोग नये काम की शुरुआत तो बहुत उत्साह के साथ करते है. लेकिन, अपने द्वारा तय समय सीमा में अगर सफलता हासिल नहीं होती तो कुछ समय बाद ही सारा उत्साह खत्म होने

 लगता है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है उदासीनता यानी खुद में मोटिवेशन की कमी. काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन Motivation की बहुत जरूरत होती है.

 बिना मोटिवेशन के अगर हम कोई काम कर भी लें तो उस काम में ना मज़ा आएगा और ना ही वह काम ढंग से होगा. आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं दुनिया के सबसे पावरफुल मोटिवेशनल कोट्स Motivational Quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगें. चाहे कितने मुश्किल हालात हो सफलता कदम चूमेगी !


Motivational Quotes in Hindi
लूट लेते हैं अपने ही

वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा

ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,

जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

Motivational Quotes in Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.

लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते

Comments

Popular posts from this blog

B pharmacy is a career Somveer Bareilly